उत्तराखंड: रील बनाने में पलटी कार, दो की मौत

खबर शेयर करें

रुड़की के मंगलौर में देहरादून बाईपास पर बारात की एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवा सोशल मीडिया के लिए रील बनाने में व्यस्त थे।

मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को टांडा भनेड़ा गांव से मुबलीन की बारात पाड़ली गुर्जर गांव जा रही थी। अलग-अलग वाहनों में बाराती गुजर रहे थे। इनमें से एक कार में पांच बाराती सवार थे। तांशीपुर पुल
पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 26 वर्षीय अरशद और 25 वर्षीय गुलशेर निवासी टांडा भनेड़ा रुड़की की मौके पर मौत हो गई। जबकि अमजद, दिलबहार और सुफियान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को भगवानपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि रील बनाने की बात भी सामने आई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के निर्मला स्कूल में छापा, मिली ये कमियां
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद