कार सवार चाचा-भतीजे पर बोला हमला, पार्षद पुत्र पर लाखों की लूट का आरोप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां कार सवार चाचा-भतीजे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पार्षद पुत्र ने साथियों के साथ पहले तो मारपीट की। फिर कार से दो लाख की नगदी लूट ली। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सीतापुर गौलापार निवासी सुरेश थुवाल ने कहा है कि वह बीते दिवस अपने भतीजे मोहित के साथ कार संख्या यूके04 एक्स 3334 में सवार होकर हल्द्वानी से घर की तरफ जा रहा था कि तभी रोडवेज चौराहा के पास कार सवार पार्षद लईक कुरैशी के पुत्र समद ने अपने दो साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस पर उसके भतीजे ने किसी तरह पुलिस थाना पहुंच पुलिस को मामले से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

इस बीच पुलिस को आते ‌देख समद अपनी कार लेकर फरार हो गया। जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीड़ित का कहना है कि इस बीच उसकी कार में रखी दो लाख रूपये की नगदी गायब हो गई। उसने समद पर उक्त रकम लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद