कुमाऊं… पुलिस और वन कर्मियों पर हत्या का मुकदमा, ये मामला

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के
मुनस्यारी में पुलिस और वन कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सोमवार रात मुनस्यारी क्षेत्र के जोशा गांव निवासी वाहन स्वामी धर्मेंद्र सिंह सोमवार रात बुकिंग मिलने पर अपने चालक खीम सिंह के साथ जोशा से मुनस्यारी की तरफ आ रहे थे। रास्ते में हरकोट के पास वन विभाग और पुलिस के दो-दो कर्मियों ने उनका वाहन रोका। उनके चालक से अभद्रता कर उसकी पिटाई करने लगे। धर्मेंद्र का आरोप है कि नशे की हालत में आरोपी उनके चालक को बेरहमी से पीटते रहे। उन्होंने भागकर जान बचाई। बाद में आरोपी उनके चालक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां खीम सिंह को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी अस्पताल को भारी पड़ा आचार संहिता उल्लंघन, नोटिस जारी

मंगलवार को इकट्ठा हुए ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंचे धारचूला एसडीएम दिवेश शासनी एवं पुलिस का ग्रामीणों ने घेराव किया।

पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर उनके वाहन चालक खीम सिंह की हत्या के आरोप में थाना मुनस्यारी में कार्यरत कांस्टेबल सुनील कुमार एवं मनोज भट्ट और बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा एवं फॉरेस्ट गार्ड रमेश सिंह राणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। दोनों मुनस्यारी ब्लॉक के ही एक गांव में रहते हैं। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप के आधार पर दो पुलिस विभाग और दो वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद