हल्द्वानी: प्रसिद्ध कालू सिद्ध मंदिर से चोरी, कोतवाली के पास का मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोतवाली से महज 200 मीटर दूर स्थित प्रसिद्ध कालू सिद्ध मंदिर में बीते दिनों चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। यह वारदात कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर हो गई। इससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

मंदिर के महंत एवं व्यवस्थापक निरंजन गिरी ने बताया कि 6 दिसंबर की रात करीब 12 बजे अज्ञात चोर मंदिर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने करीब दो किलोग्राम वजनी चांदी का मुकुट, चांदी के कई लोटे-थालियां, लगभग 35 हजार रुपये मूल्य की पुरानी मुद्राएं, मंदिर के रसोइये का कोट-पैंट और करीब एक हजार रुपये नकद चुरा ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: गुलदार की दहशत से स्कूल बंद, ये है मामला

कुल चोरी का सामान लाखों रुपये का बताया जा रहा है।अगले दिन मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो चोर कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में चोर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। यह फुटेज पुलिस को सौंपी गई है और इसके आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। महंत निरंजन गिरी ने हीरानगर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इतने प्रसिद्ध मंदिर में इस तरह की बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाली के इतने पास इस तरह की घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद