अल्मोड़ा: सीबीआई(Central Bureau of Investigation) की टीम पहुंची अल्मोड़ा, किया ये काम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज: Central Bureau of Investigation(केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीम आज अल्मोड़ा पहुंची। देर शाम टीम रानीखेत रवाना हो गई। यह टीम कोई छापेमारी करने नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए आई। आज टीम ने अल्मोड़ा और रानीखेत में लोगों को जागरूक किया। किसी भी तरह की करप्शन की शिकायत सीबीआई से करने की अपील की। टीम ने लोगों को अपना नंबर भी शेयर किया।

देहरादून से टीम एसआई रंजीत बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने आज नगर चौघानपाटा, टैक्सी स्टैंड, मुख्य बाजार में जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने लोगों को बताया कि केंद्र सरकार के अधीन किसी भी विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आता है। इसकी जांच अब सीबीआई करेगी। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। टीम ने लोगों को यह भी बताया कि लोग अब बेहिचक रिश्वत खोरी की शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून से कर सकते हैं। टीम ने बताया कि लोग भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत 9410549158 नंबर पर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: एचएमटी फैक्ट्री को लेकर नया अपडेट,ईपीएफओ ने की कार्रवाई
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद