अल्मोड़ा… वीवीआईपी कार्यक्रम, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को जागेश्वर मंदिर के प्रस्तावित दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है।

   डायवर्जन प्लान 11.10.2023 की रात्रि 11:55 बजे से लागू होगा। जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तकजारी रहेगा ।   

ऐसा रहेगा प्लान

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
4-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा होते हुए आयेंगे।
5-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
6-धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
7-हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद