चौखुटिया पुलिस: अधेड़ को बचाने के लिए पुलिस का सराहनीय प्रयास
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण काल में अल्मोड़ा पुलिस बेहतर काम कर रही है। ऐसा ही एक काम चौखुटिया पुलिस ने किया। जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। चौखुटिया के एक गांव में एक 55 साल के अधेड़ की बीमार होने की सूचना पुलिस को मिली। यह भी पता चला कि उसके पास जाने से लोग डर रहे हैं। ऐसे में
डेढ़ किमी किमी पैदल नदी पार कर पुलिस कर्मी ग्रामीण को अस्पताल लाए। हालांकि यहां पर ग्रामीण की मौत हो गई। बीते बुधवार को तहसील मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर भैल्ट गांव में 55 वर्षीय बुजुर्ग बेहोश पड़ा था। कोरोना संक्रमण की आशंका से पूरे गांव में दहशत का माहौल था। कोई भी ग्रामीण के पास जाने के लिए तैयार तक न हुआ। तब पुलिस को बताया गया। मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक साथी कांस्टेबल दीपक सक्टा, गुमेज व होमगार्ड पंकज गिरि स्थानीय प्रताप सिंह को लेकर गांव की ओर रवाना हो गए। दस किमी सड़क मार्ग का सफर तय करने के बाद पुलिस कर्मी करीब डेढ़ किमी पैदल नदी नाले को पार कर गांव पहुंचे। सभी ने पीपीई किट पहनी। कोविड-19 के नियमों का पालन कर बेसुध पड़े ग्रामीण को कंधे पर लाद सड़क तक ले गए। फिर चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने अधेड़ को मर्त घोषित कर दिया। वहीं मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई। मृतक की शिनाख्त झुडंगा गांव निवासी आनंद सिंह पुत्र हीरा सिंह के रूप में की गई। स्थानीय लोग पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद