हरीश रावत आपदा के बाद खुद गायब थे…… सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसलिए कही ये बात(वीडियो)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बात का पलटवार करते हुए कहा कि आपदा के बाद खुद हरीश रावत 5 -6 दिन गायब रहे। अब आपदा के कामों पर वह कैसे सवाल उठा रहे हैं। अल्मोड़ा में पहुँचे धामी ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों की पूरी मदद कर रही है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में आपदा के दौरान जान गवाने वाले मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। धामी करीब 3 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचे। इसके बाद वह कार से हीराडुंगरी एनटीडी निवासी आपदा प्रभावित रेखा सिंह के आवास पहुंचे। जहां सीएम ने नुकसान का जायजा लिया और परिजनों की समस्याएं सुनी। यहां पर मुख्यमंत्री ने मृतका अरोमा सिंह की मां रेखा सिंह से बात की। इसके बाद सीएम धामी सिराड़ गांव पहुंचकर मृत लीला देवी के आश्रितों से मुलाकात की। मृतका के परिजनों से बात कर उनकी पीड़ा जानी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आपदा के बाद आई अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वयं इसका संज्ञान ले रही है। इस दौरान पत्रकारों से बात के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से सरकार के विफलता पर उठाये जा रहे सवालों के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत खुद आपदा आने के बाद 5 से 6 दिन तक गायब थे। अब वह क्या सवाल उठा रहे हैं। कहा कि देश के विकास के लिए युवा काम कर रहे हैं ऐसे में हरीश रावत को उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए। इस दौरान विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद अजय टम्टा,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, दर्शन रावत, सौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद