बागेश्वर में मुख्यमंत्री ने भू कानून को लेकर कही ये बात

खबर शेयर करें

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित (चेलि ब्वार्यूं कौतिग) मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 100 करोड़ की विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 19 करोड़ की 11 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा 81 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में मजबूत भू कानून लाएंगे। इसके लिए तेजी प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के हित में जो भी फैसले ठीक होंगे। वो लिए जाएंगे। सीएम ने कहा समान नागरिकता संहिता कानून का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। उसे भी जल्द लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जनपद बागेश्वर में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, बागनाथ मंदिर बागेश्वर के संग्रालय में 90 प्रतिमाओं की स्थापना किये जाने, बदियाकोट कर्मी तलाई में 100 एमटी गोदाम तथा आवासीय भवन का निर्माण किये जाने, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपर जिला चिकित्सालय बनाये जाने सहित कई घोषणाए भी की।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उत्तराखंड के जंगल धधकने का मामला, उठी यह मांग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद