पहाड़ के लोगों को मुख्यमंत्री ने दी सौगात, 50 बेड का शुरू हुआ कोविड अस्पताल

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रानीखेत में कोविड अस्पताल का किया उद्धाटन

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के सहयोग से रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन व मिलिट्री के सहयोग से जो 50 बेड का कोविड चिकित्सालय बनाया है इसके बनाने हमे रानीखेत के आस पास
के इलाको में कोरोना मरीजों के इलाज के काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी 10 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त बनाये गये हैं। जल्दी ही आक्सीजन युक्त बेडो की संख्या बढाई जायगी। इसके लिए अफसरों को उन्होंने निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय के लिए हमें अभी से तैयार होना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत से पहले
ही हमें सीएचसी, पीएचसी स्तर के अस्पतालों को मजबूत करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है। दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर विधायक निधि का इस्तेमाल जनप्रतिनिधि अपने विवेक अनुसार कोविड के लिए कर रहे हैं जिसका फायदा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र को मिल रहा है। इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास सराहनीय है। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि सरकार का सार्थक प्रयास धरातल पर नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी विधायक निधि से धौलादेवी ब्लाक में आक्सीजन युक्त कोविड केयर चिकित्सालय बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रानीखेत विधायक करन माहरा ने मुख्यमंत्री का अभार जताया। इस मौके पर सचिव अमित नेगी, कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आइएस सेमवाल, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि दीप भगत, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, सीओ एमएच कर्नल वीपी माथुर,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, बटालियन कमाण्डर सुनील कटारिया, इंचार्ज कोविड सेन्टर डा. ऋषि चौहान, डा. बीके गड़कोटी, सीएमएस रानीखेत डा. केके पाण्डे, तहसीलदार विवेक राजौरी, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विनीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद