हल्द्वानी:यहां स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर का हुआ रंगारंग समापन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लक्ष्मी शिशु मंदिर हल्द्वानी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला नैनीताल की ओर से आयोजित चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का गुरुवार को समापन हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल रहीं। उन्होंने सभी स्काउट-गाइड्स को स्काउटिंग के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दर्मवाल, एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके पंत रहे।


मुख्य शिक्षाधिकारी एवं मुख्य आयुक्त सह जिला गोविंद राम जायसवाल ने शिविर की उत्कृष्ट अनुशासन एवं व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टनों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों को और अधिक सक्रियता से बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़:नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने हाथ की नस काटी


स्वागत जिला स्काउट-गाइड अध्यक्ष नरेंद्र शाह ने किया। उप संरक्षक एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता बिन्देश कुमार गुप्ता, एमबी ट्रस्ट के सचिव सुशील अग्रवाल, प्रबंधक पियूष गोयल, ललित भट्ट,जिला सचिव स्काउट-गाइड आरएस जीना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद