हल्द्वानी के जगदम्बा नगर में तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण बड़ा हादसा हुआ। नहर कवरिंग, जगदंबा नगर पानी की टंकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, तभी कुछ ही पलों में दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों बाइकों को भी काफी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: यहां पेड़ गिरने से आवाजाही बाधित

बताया जाता है कि यह क्षेत्र हादसों के लिए संवेदनशील बनता जा रहा है। कुछ महीने पहले भी यहीं दो कारों की टक्कर हो चुकी है। स्थानीय लोग प्रशासन से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद