हल्द्वानी: बधाई दीजिये,एमबीपीजी की अवनी एशियन माउंटेन बाइक चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, यहां की है रहने वाली


हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी की बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अवनी दरयाल एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन करने को तैयार हैं। 25 से 29 अप्रैल, 2025 को चीन में आयोजित होने वाली एशियन माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में अवनी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में देश भर से चुने गए 16 प्रतिभागियों में उत्तराखंड की एकमात्र प्रतिनिधि होने का गौरव भी अवनी को प्राप्त है।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के दर गांव की रहने वाली अवनी ने माउंटेन साइकिलिंग की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी। उनकी प्रतिभा ने जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमक बिखेरी। वर्ष 2020 में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक, 2023 में मलेशिया में दो स्वर्ण पदक के साथ सातवां स्थान और हाल ही में मार्च 2025 में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर अवनी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
इस उपलब्धि पर एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने अवनी को बधाई देते हुए इसे उत्तराखंड और महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने अवनी को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. रोहित कांडपाल, डॉ. सुबोध श्रीवास्तव और डॉ. एनके लोहनी ने भी अवनी को हार्दिक बधाई दी और चीन में होने वाले इस बड़े आयोजन में शानदार प्रदर्शन की कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद