कोरोना : सोमनाथ मेले पर इस साल भी कोरोना का असर
मासी में लगने वाला सोमनाथ मेला इस बार भी बार रस्म अदायगी तक सिमटा
चौखुटिया। हर साल मासी में बैशाख माह के अंतिम सोमवार को लगने वाला ऐतिहासिक सोमनाथ इस बार भी कोरोना संक्रमण की वजह से भव्य नहीं हो पाया। सवा तीन सौ साल पुराना बताया जाने वाला यह मेला इस बार सामान्य रहा। सोमवार को रस्म अदायगी भर मेले की रश्म निभाई गई। दोनों आंलो के दर्जन भर लोगों ने यह रस्म अदायगी की। पहले हर साल दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोग मेले में सज -धजकर बाजे -गाजे के साथ पहुंचते थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ झोड़े, चांचरी और भगनौल आदि कार्यक्रम पूरे सात दिनों तक चलते थे। दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीण विभिन्न प्रकार की खरीदारी के अलावा नाते रिश्तेदारों से भी मेले में मुलाकात करते थे। बीते साल भी यह मेला कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया था। इस मौके पर कनौडी आंल से ग्राम प्रधान कनौडी गिरधर बिष्ट ,प्रधान दीपक वर्मा, ललित बिष्ट ,चन्दन बिष्ट, नवीन बिष्ट,राहुल बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, मनोज बिष्ट जबकि मासीवाल आंल से ग्राम प्रधान मासी दीपा मासीवाल, हरीश मासीवाल, शिवदत्त मासीवाल, रामस्वरूप मासीवाल, संतोष मासीवाल, विनोद मासीवाल,महेश मासीवाल, सुरेश शर्मा, केसव मासीवाल, हेम चंद्र मासीवाल, ललित मासीवाल, नरेश बिष्ट, गिरीश मासीवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद