गांवों में रोज मिल रहे कोरोना संक्रमित, ये इलाके बनाये माइक्रो कंटेनमेंट जोन, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिन गांवों में संक्रमित अधिक संख्या में मिल रहे हैं। उन गांवों को प्रशासन ने आज भी जिले के कई गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि तहसील अल्मोड़ा के ग्राम हवालबाग एवं ग्राम बिरौड़ा जांच के दौरान कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। ऐसे में इन गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। उन्होंने बताया कि तहसील सोमेश्वर के ग्राम चनोली में 32 व्यक्तियों की कोरोना रिर्पोट पाजिटिव आने एवं तहसील सोमेश्वर के ग्राम लखनाड़ी में 22 व्यक्तियों की कोविड जांच के दौरान उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन क्षेत्रों को भी अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। उपजिलाधिकारी सल्ट खुमाड़ ने बताया कि स्थान भौनखाल, विकास खण्ड सल्ट के राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बडेत में 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच के दौरान रिर्पोट पाजिटिव प्राप्त होने के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद