कोरोना: टॉप 10 राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

खबर शेयर करें

दिल्ली: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। रोज हो रही मौत के आकड़ो में राज्य टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है। हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बताया जाता है कि यहां पर प्रति एक लाख पर 33 मौतें कोविड से हुई हैं।मीडिया में प्रकाशित सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है।
फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक उत्तराखंड में कोविड से मौतें रोज टेंसन बढ़ा रही हैं। बताया यूपी, बिहार जैसे बड़े राज्यों से उत्तराखंड कोविड मौत के मामले में काफी आगे हैं। यूपी में एक लाख पर 8 मौत के साथ 27वें स्थान पर है, जबकि बिहार प्रति लाख पर तीन मौत के साथ 33वें स्थान पर है। मध्य प्रदेश 24वें, राजस्थान 28वें स्थान पर हैं। जबकि उत्तराखंड 9 वे स्थान पर है। इधर राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि राज्य में संक्रमण से मृत्युदर बढ़ने की एक मुख्य वजह यह है कि जब लोग गंभीर स्थिति में आ रहे हैं तब ही अस्पताल भर्ती होने आ रहे हैं। राज्य में अब तक 76 फीसदी मौतें भर्ती होने के 48 घंटें के भीतर हुई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद