कोविड अस्पताल पहुंचे डीएम, सफाई और वार्ड बॉय की तैनाती के निर्देश,आक्सीजन पाइप लाइन भी देखी, वीडियो भी देखें…..
अल्मोड़ा: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बेस स्थित कोविड केयर चिकित्सालय का जायजा लिया। अफसरों से बात की। आक्सीजन पाईप लाइन के कार्यों को भी देखा। कोविड वार्ड में कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती होने वाले मरीजोें के साथ सही व्यवहार, वार्डों में साफ-सफाई रखी जाए इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कोविड वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था के लिये 10 अतिरिक्त स्वच्छक रखने की मंजूरी दी। साथ ही 6 अतिरिक्त वार्ड बाॅय कोविड केयर में रखे जाने की भी बात कही। डीएम ने कोविड वार्ड में स्थापित हेल्प डेस्क को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने इस दौरान सेन्ट्रलाइज्ड आॅक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन पाइप लाइन स्थापित की गयी है जो टाईप डी सिलेन्डर के माध्यम से कोविड वार्ड में पहुचायी जाएगी। जिसकी टेस्टिंग चल रही है जल्द ही यह कार्य करना शुरू कर देगी। डीएम ने कहा कि बेस में लोग कोरोना को जांच के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े हो रहे है। इसे देखते हुये उनकी सुविधा के लिये 2 कक्षों में बैठने की सुविधा दिये जाने के निर्देश दिये। । उन्होंने बताया कि जनपद में आक्सीजन सिलेंडर का अधिग्रहण किया जा रहा है। आज उपजिलाधिकारी 18 आॅक्सीजन सिलेन्डर अधिकृत किये गये अन्य तहसीलों में सिलेन्डर अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बेस में पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविन्द बरौनिया द्वारा डाक्टरों को वेंटिलेटर संचालन के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद