बड़ी खबर…. कुमाऊं के इस इलाके में आपसी मुठभेड़ के बाद पकड़े गए खूंखार बदमाश, हत्या समेत कई मुकदमे थे दर्ज….. पढ़े पूरी खबर….

खबर शेयर करें

 

काशीपुर: कुमाऊं मंडल के काशीपुर में एसटीएफ और पंजाब क्राइम कंट्रोल की टीम ने 4 खूंखार गैंगस्टर को पकड़ा है। जब टीम इनको पकड़ने गई तो आरोप है इन लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों, एसटीएफ और पंजाब क्राइम कंट्रोल यूनिट के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब 24 से अधिक राउंड फायरिंग हुुुुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स को पंजाब के क्राइम कंट्रोल यूनिट ने सूचना दी थी कि पंजाब में कई वारदात में शामिल बदमाश काशीपुर में शरण लिए हुए है। इसके बाद एसटीएफ की सीओ पूर्णिमा गर्ग, पंजाब क्राइम कंट्रोल यूनिट के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह, एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस की अलग अलग टीम गुलज़ारपुर गांव में एक फार्म हाउस पर पहुंची। जहां पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने भी फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधा घंटे तक चले मुठभेड़ के दौरान दो दर्जन से अधिक फायरिंग हुई। बाद में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2 पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

ये बताया नाम
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब, फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर पंजाब और अमनदीप बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

ये है आरोप
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि चौथा आरोपित बदमाशों को शरण देने वाला है। पूछताछ में उसने अपना नाम जगवंंत बताया। निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू के खिलाफ सात केस दर्ज हैं। फतेह सिंह उर्फ युवराज पर 28 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ने कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना भटिंडा में गोली चलाई गई थी और उसके बाद फरार हो गये थे । तीसरे आरोपित अमनदीप पर 9 केस दर्ज हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद