सांस्कृतिक नगरी: पवनदीप की जीत पर ऐसे मनाया जश्न
अल्मोड़ा: देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा ने पवनदीप राजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता होने पर खुशी जताई। मिष्ठान का भी वितरण किया। कहा कि पवनदीप ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सभी कलाकार इससे बेहद खुश हैं। उम्मीद भी जताई कि लोकल कलाकारों को मंच प्रदान करने के पवनदीप अब काम करेंगे। समिति के निदेशक प्रथम श्रेणी लोक गायक उत्तराखंड गोपाल सिंह चम्याल ने बताया कि पवनदीप राजन ढाई वर्ष की उम्र से तबला वादन की शुरुआत की। बचपन से लोक गायन की शुरुआत की एक गुरु के रूप में एक अभिभावक के रूप में उनके पिता सुरेश राजन द्वारा अपने बच्चे को गायन की ओर अग्रसर किया श्री सुरेश राजन भी पारंपरिक लोक गायन के अच्छे जानकार एवं लोक गायक है। 12 वर्ष पूर्व पवनदीप राजन द्वारा देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति में भी लगभग दो कार्यक्रमों में अपना सहयोग दिया है। पवनदीप राजन अभाव जीने के बाद भी वॉइस ऑफ इंडिया एवं इंडियन आइडल का खिताब जीतकर उत्तराखंड एवं देश का नाम रोशन किया है ऐसे युवा गायकों से उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। समिति के मुख्य संयोजक दयानंद कठैत ने कहा है। की पवनदीप राजन बहुत ही संघर्षशील युवा गायक है। जिन्होंने बहुत संघर्ष के बाद यह खिताब अपने नाम किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में समिति के संरक्षक वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र नयाल समिति के कलाकार सदस्य प्रसिद्ध स्वर्गी गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र अमित गोस्वामी प्रसिद्ध पारंपरिक लोक गायक पूरा राम, चंदन कुमार, दीवान राम, वरिष्ठ लोक गायक मोहन राम प्रकाश लाल टम्टा, संगीता सोनल,अंबिका,युवा लोक गायक संजय पथनी, उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार आनंद भट्ट,हिमानी गीता टम्टा, मीनाक्षी नेगी, आदि कलाकारों ने खुशी जताई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद