हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा के स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रोफेसर रश्मि पंत, डॉ. तनुजा बिष्ट, डॉ. हेमलता धर्मसक्तू, डॉ. हिमानी पंत, डॉ. रूचि रजवार, डॉ. दीपा नंदा, अंशुल वर्मा, डॉ. विजय बिष्ट और डॉ. विवेक कुमार शामिल रहे।

दिन की शुरुआत अंग्रेजी विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शकुंतला नृत्य नाटिका के शानदार मंचन से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के हुनर को निखारने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की अहम भूमिका है और भविष्य में भी शकुंतला जैसे नृत्य नाटिकाओं का आयोजन जारी रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली परिसर में चोरी: हनुमान मंदिर से मूर्ति और नकदी ले उड़े चोर

मेहंदी और टैलेंट प्रतियोगिता में दिखा जोश

मेहंदी प्रतियोगिता में ईशा मेहरा ने प्रथम, नेहा टाकुली ने द्वितीय, कशिश ने तृतीय और कनिका जोशी ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। वहीं, आई.पी गोट टैलेंट के तहत आयोजित एकल नृत्य, गायन, वादन और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रियांशी बिष्ट, हर्षित जोशी, भूमिका भट्ट, तमन्ना भट्ट, खुशी साहू, बबीता चिलवाल, अंजलि और नेहा कोरंगा विजेता रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में 7 स्टार ग्रुप ने पहला, ऋषिका ग्रुप ने दूसरा और मराठा ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वीकेंड पर बदला यातायात प्लान, ये की गई सख्ती

सांस्कृतिक प्रभारी ने जताया आभार

सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. विभा पांडे ने सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ. नेहा सिंह, डॉ. सरस्वती बिष्ट, डॉ. पूनम आर्या, डॉ. विवेक कुमार और श्रीमती चंपा जोशी के साथ-साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर टी.वी. सिंह, प्रोफेसर ए.के. श्रीवास्तव, प्रोफेसर नरेंद्र जोशी सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद