Crime News: उत्तराखंड में लाटरी के नाम 1 लाख 82 हजार ठगे, ऐसे लगाया …..

खबर शेयर करें

ये मामला राजधानी देहरादून का है। यहां पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से लाटरी के नाम पर एक लाख 82 हजार रुपये ठग लिए। अब पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां नई बस्ती चंद्र नगर निवासी पदम आगरी ने बताया कि 12 फरवरी को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फ़ोन करने वाले ने कहा कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है। उनकी 8 लाख 55 हजार की लाटरी लगी है। इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर उनके खाते में गूगल-पे से 500 रुपये जमा करने होंगे।आगरी ने धनराशि जमा कर दी। 14 फरवरी को आगरी के मोबाइल पर एक अन्य व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि लाटरी की करेंसी कन्वर्ट करने के लिए साढ़े 45 हजार रुपये जमा करने होंगे। जब उन्होंने यह राशि भी जमा कर दी। 15 फरवरी को फिर से एक फोन आया जिसमें आरोपी ने इंश्योरेंस की कार्यवाही के लिए एक लाख 20 हजार रुपये भरने को कहा। इस तरह आगरी ने कुल 1 लाख 82 हजार रुपये जमा कर दिए। बाद ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, ये बताई जा रही वजह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद