अल्मोड़ा जिले में बारिश से कहा कितना हुआ नुकसान, आप भी पढ़े
अल्मोड़ा न्यूज। जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों की चिंता बढ़ाने लगी है। जिले में तेज बारिश के बाद अब नुकसान की सूचना भी आ रही है। पढ़े जिले में बारिश के बाद कहा कितना नुकसान हुआ
दिनांक 09/10/2022 व दिनांक 10/10/2022 को हुई अतिवृष्टि से जिला आपदा प्रबंधन एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र,अल्मोड़ा में दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर
जनहानि- 01 तहसील सल्ट
पशुहानि-02 बकरी सल्ट
पूर्ण भवन- 01 तहसील सल्ट
*1) आंशिक भवन:- 09 ( तहसील लमगड़ा- 03 आंशिक, तहसील अल्मोड़ा में 01 आंशिक भवन, तहसील जैती में 01 भवन आंशिक एवं तहसील सल्ट में 01 आंशिक भवन तथा भनोली में 03 की क्षति हुई है)
*2) तीक्ष्ण भवन: 04 (तहसील सल्ट अंतर्गत 02 तीक्ष्ण भवन तथा भनोली में 02 तीक्ष्ण भवन की क्षति हुई है
3 – राष्ट्रीय राजमार्ग 01 अवरुद्ध (अल्मोड़ा – घाट– पनार एन॰एच॰ 309 बी॰)
राज्य मार्ग-03
4) ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध:- 15 (सभी मोटर मार्गो को खोलने हेतु जे०सी०बी० द्वारा कार्य किया जा रहा हैं)
5) विगत 24 घण्टों में कोसी व रामगंगा नदी का जलस्तर समान्य हैं।
6) पेयजल आपूर्ति सामान्य है
जनपद के समस्त तहसीलो में मध्यम वर्षा हो रही है|
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद