अल्मोड़ा में बारिश से नुकसान, भवन गिरा, अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ एनएच भी बंद
जिले में बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में दर्ज की सबसे ज्यादा 56 एमएम बारिश
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में बीते 24 घंटे में रिकार्ड बारिश हुई। सबसे ज्यादा 56 एमएम बारिश जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में रिकार्ड की गई। जबकि रानीखेत में 50.0 एमएम बारिश हुई। तेज बारिश के जिले में कई जगहों पर आंतरिक मार्ग बंद हो गए। लमगड़ा ब्लाक में एक मकान टूट गया। जबकि मलबा आने से शशिखाल से तराड़ लिंक मार्ग बंद हो गया। जिले के अन्य स्थानों में भी नुकसान की सूचनाएं हैं। लमगड़ा ब्लाक के धूरा संग्रोली गांव तेज बारिश
के बाद गांव की भागुली देवी का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार ने पड़ोसियों के घर में शरण ली। इस मामले में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने प्रशासन को मामले की जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। इधर तेज बारिश के बाद गुरुवार शाम को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग भी मकड़ाउ के पास बंद हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए मौके पर जेसीबी भेज दी गई है। जल्द ही मार्ग खोल दिया जायेगा।
कहा कितनी बारिश हुई ये भी जानें
अल्मोड़ा 56.0 एमएम
रानीखेत 50.0 एमएम
द्वाराहाट 26.0 एमएम
चौखुटिया 44.0 एमएम
सोमेश्वर 39.0 एमएम
भिकियासैंण 41.0 एमएम
जागेश्वर 29.50 एमएम
ताकुला 28.0 एमएम
शीतालखेत 21.0 एमएम
सल्ट 36.0 एमएम
भैसियाछाना 27.50 एमएम
अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे भी रहा बंद
लगातार हो रही बारिश के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में
कई स्थानों पर बंद हो गया। हालांकि बाद में इसे खोल दिया गया। यहां सुयालखेल कफलाड़ छ्योड़ीधूरा मार्ग पर मलबा गिरने से मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक बंद हो गया। इस दौरान आल्टो कार भी फंस गई। जिसके बाद इस सड़क मार्ग पर जाम लग गया। कैंची में भी दो बार मार्ग ब्लॉक हुआ, लेकिन अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। एसडीएम कोश्याकुटौली विनोद कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर सड़क बंद होने की सूचना मिल रही है। उसे तुरंत खोल
दिया जा रहा है। इसके लिए टीम पहले से ही तैनात की गई है।
मजखाली में बिजली कटौती से लोग परेशान
मजखाली: क्षेत्र में तेज बारिश के बाद लोगों को बिजली कटौती ने भी परेशान किया। क्षेत्र के नवीन अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को बिजली चली गई। गुरुवार को दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू हो पाई। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हुई। बताया जाता है रानीखेत से लगे चिलियानौला में भी बिजली कटौती से लोग बेहद अधिक परेशान रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद