घर से लापता 23 साल की दुर्गा कार्की की रामपुर में लाश मिली, प्रेमी पर हत्या का आरोप

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी से बीते दिनों
घर से लापता 23 साल की दुर्गा कार्की की रामपुर में लाश मिली है। मृतका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हल्द्वानी के कटघरिया निवासी दुर्गा कार्की(23) पुत्री बालम सिंह कार्की की बुधवार को रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे लाश मिली। युवती के जीजा हल्द्वानी निवासी कुंदन सिंह ने लाश की शिनाख्त की। बताया कि 18 जुलाई की सुबह दुर्गा कार्की अपने आफिस में जाने को कहकर घर से निकली थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को मिली ये जिम्मेदारी

लेकिन जब वक शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने रुद्रपुर आवास विकास निवासी एक युवक पर प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। रामपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद