दुःखद…दिल्ली के युवक की लाश बरामद

खबर शेयर करें

बागेश्वर। दिल्ली से दोस्तों के साथ यहां आया युवक बीते रविवार को सरयू नदी में डूब गया। सोमवार सुबह उसकी लाश बरामद कर ली गई है। मृतक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए यहां आया था।

नई दिल्ली के मोतीबाग, थाना सरसआला निवासी प्रिंस पाल (25) पुत्र वीरेंद्र पाल, खुशाल (30) पुत्र बुध प्रकाश निवासी डी62 नई दिल्ली, अक्षय (26) पुत्र सुभाष निवासी दयानंद काॅलोनी डी52 नई दिल्ली, राहुल मिश्रा (28) पुत्र मदन लाल निवासी शाहजहांपुर, बागेश्वर के तल्ला बिलौना निवासी अपने साथी पंकज कुमार पुत्र सुरेश लाल (हाल निवासी मोतीबाग नई दिल्ली) के साथ उसकी 27 मई को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए आये थे। यह पांचों दोस्त रविवार को तल्ला बिलौना में सरयू नदी में नहा रहे थे। सुबह करीब सवा दस बजे नहाने के दौरान प्रिंस अचानक नदी में डूब कर बह गया। उसकी काफी तलाश की गई। उसका पता नहीं चल पाया। आज सुबह उसकी लाश एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: 412 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर, 2025 तक 1000 करोड़ का लक्ष्य, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद