खाली प्लाट में अज्ञात युवक का शव मिला, जताई जा रही यह संभावना

खबर शेयर करें

उत्तराखंड की राजधानी दून के रायवाला थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खाली प्लाट में पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों रायवाला थाना क्षेत्र में दरोगा की पुत्री आरती की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले की पुलिस अभी जांच ही कर रही थी कि तभी एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार रायवाला पुलिस को छिद्दरवाला स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: यहां सरकारी स्कूल का शिक्षक स्मैक के साथ गिरफ्तार

इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद