देवीधुरा का बग्वाल मेला: इस बार ऐसे मनाया जाएगा,आरटीपीसीआर रिपोर्ट को लेकर भी तय किये नियम…… बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले
लोहाघाट: हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर मां बाराही धाम देवीधुरा में लगने वाला बग्वाल मेला अबकी बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा। कोविड 19 के नियमों का भी पूरा पालन किया जाएगा। डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के आयोजन को लेकर कई फैसले लिए गए। बैठक मंदिर समिति तथा चारों ख़ाम के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तय किया गया कि कोविड के खतरे को देखते हुए इस वर्ष भी मेले का आयोजन सांकेतिक रूप में ही किया जाएगा।बाराही धाम के व्यापारियों ने 22 अगस्त को होने वाले बग्वाल के दिन बाज़ार खोलने की मांग उठाई। इस पर डीएम ने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापारी दुकानें खोल सकते हैं। तय किया गया कि बग्वाल मेले में शामिल होने वाले लोगों को दो दिन पहले कोरोना का टेस्ट, 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगी। जिन लोगों की कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं उन्हें भी बग्वाल में प्रवेश की अनुमति होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद