Subscribe our YouTube Channel

अल्मोड़ा…. सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर धरना, मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों के डामरीकरण और अधूरी पड़ी सड़कों का काम जल्द पूरा किये जाने की मांग अब तेज होने लगी है।आज इस मांग को लेकर दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को चेताया। चेतावनी दी की जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर कर्नाटक ने कहा कि विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण अल्मोड़ा शहर की आंतरिक सड़क मार्ग बदहाल हैं। लोअर माल रोड से गैस गोदाम, रानीधारा मार्ग,एनटीडीसे बीरशिवा मार्ग,खत्याडी से मेडिकल कालेज,गरगूढ से स्यालीधार,चौसली-कोसी, बाडेछीना-शेराघाट, गैराड से कलौन (धौलछीना),बेतालेश्वर-स्यालीधार, लोधिया चौमू- -कपिलेश्वर, खूंट-ज्योली-बसर, हरडा -शितलाखेत आदि सड़कें बदहाल स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड…फूलों की घाटी को लेकर ये है अपडेट

इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब अफसरों उनकी मांगों को दरकिनार किया तो वह 1 सितंबर से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन (भूख हडताल) पर बैठने को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व लोक निर्माण विभाग की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड…फूलों की घाटी को लेकर ये है अपडेट

इस अवसर पर दीपक पोखरिया, दीपांशु पाण्डे,गौरव काण्डपाल, गोपाल तिवारी,उमेश रैक्वाल, रमेश चंद्र जोशी, हंसा दत्त कर्नाटक, राकेश बिष्ट, रोहित शैली, शहाबुद्दीन, अशोक सिंह,सुधीर कुमार,अमर बोरा, भूपेंद्र भोजक, भास्कर बिष्ट, गौरव अवस्थी, हिमांशु कनवाल,सुमित बिष्ट, राजकुमार, देवेन्द्र सांगा, ईशान खान, मनीष ग्वासीकोटी, फैजान खान,जिशान खान,भावना काण्डपाल, कंचन शैली,शोभा जोशी,ज्योति गोस्वामी, बन्दना जोशी, मीना भट्ट,हिमांशी अधिकारी, सीता रावत,गीता तिवारी,निशा काण्डपाल, रश्मि काण्डपाल, कविता पाण्डे,सुनीता बगडवाल,आशा मेहता, प्रकाश मेहता आदि मौजूद रहे। संचालन पूर्व कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments