युवावस्था में बालिकाओं की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा

खबर शेयर करें

 

अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के तत्वाधान में दो दिवसीय गूगल मीट वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें “Dealing with issues and challenges of adolescent girls”युवावस्था में बालिकाओं की समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा की गई। इसमें अल्मोड़ा जिले के कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन करने वाली 200 बालिकाओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। उद्घाटन डाइट प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में एनसीआरटी नई दिल्ली के प्रो. दया पंत ने बालिकाओं से संबंधित किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन वह उनसे जुड़ी भ्रांतियों पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही उनके द्वारा बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक , सामाजिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की उपयोगिता पर चर्चा की। बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जरूरत वह पोषण की उपयोगिता हेतु जागरूक किया गया । वेबीनार में एससीईआरटी . के प्रवक्ता अनुज्ञा पैन्यूली ने बालिकाओं के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने संबंधी गतिविधियों, तनाव प्रबंधन व परीक्षाओं हेतु प्रभावशाली समय नियोजन हेतु आवश्यक जानकारी साझा की। वेबीनार के संयोजक डाइट अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने कोविड-19 के कठिन दौर में पठन-पाठन संबंधी चुनौतियों और उनके समाधान पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्वेता पांडे ने कोविड-19 के दौर में पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
वेबीनार में डॉक्टर प्रकाश पंत, गोपाल सिंह गैड़ा ,महेंद्र सिंह भंडारी, डॉक्टर हरीश जोशी, डॉक्टर बीसी पांडे, डॉक्टर कामाक्षा मिश्रा, डॉक्टर दीपा जलाल, पुष्पा बोरा ने अपना योगदान दिया गया ।डाइट अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने एससीआरटी के पूर्व प्रोफेसर श्रीमती दया पंत का आभार जताया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद