अल्मोड़ा ब्रेकिंग:::::::: दो पड़ोसियों में विवाद, ठेकेदार और राशन विक्रेता के खिलाफ मुकदमा, ये है पूरा मामला
अल्म़ोड़ा। यहां नगर की मुख्य बाजार दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर की है। एक पक्ष का आरोपी राशन विक्रेता बताया जा रहा है। दूसरा ठेकेदार बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे नगर के गंगोला मोहल्ला निवासी सुधांशु साह व उनके पड़ोसी नरेंद्र साह के बीच विवाद हो गया। कुछ देर में यह विवाद काफी बढ़ गया। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली गए। एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। लिहाजा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सुधांशु साह की तहरीर पर धारा 323, 504, 506 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि नरेंद्र साह की तहरीर पर धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सुधांशु साह की ओर से पुलिस को सौंपी तहरीर में दूसरे पक्ष नरेंद्र साह पर मारपीट करने व उनकी भाभी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। जबकि नरेंद्र साह ने भी सुधांशु साह के खिलाफ तहरीर सौंप मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जाता है की मारपीट के दौरान सुधांशु साह को अधिक चोटे आई है। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दोनों को सामान्य चोट है। मामला पुरानी रंजिश को जोड़कर भी देखा जा रहा है। सुधांशु ठेकदारी तो नरेंद्र की बाजार में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान बताई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद