अल्मोड़ा… जिला बार एसोसिएशन के चुनाव, इन उम्मीवारों ने कराया नामांकन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के चुनावों के लिए कवायद तेजी से चल रही है। मंगलवार को प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए तीन-तीन समेत 10 पदों लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किए। सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष, सम्प्रेक्षण के पदों पर एक-एक ही नामांकन होने से इन पदों पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।

विकास भवन स्थित बार भवन में नामांकन फॉर्मों के वितरण के साथ प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कही ये बात

मुख्य चुनाव संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रकाश तिलारा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल सती, जमन सिंह बिष्ट, महेश चंद्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष में कवींद्र पंत, दीवान सिंह लटवाल, कुंदन सिंह लटवाल, महिला उपाध्यक्ष में अमिता चौधरी, भावना जोशी और कार्यकारिणी सदस्य पद पर दीपक सिंह नेगी, नारायण सिंह जीना, पल्लव गश्याल, रमा शंकर नैलवाल, सुनील कुमार, सुनील तिवारी, विक्रांत रामचंद्र बख्तावर, विवेक तिवारी ने नामांकन कराया है। वहीं, सचिव दीप चंद्र जोशी, उपसचिव प्रेम राम आर्य, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित बिष्ट, सह कोषाध्यक्ष में मुकेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष में लवली दासपा और सम्प्रेक्षण पद पर चंदन सिंह बगडवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: यहां सड़क हादसा, युवक की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद