अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश…….
Almora: डीएम वन्दना सिंह ने आज कलक्ट्रेट सभागार में मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यों के संबंध में यूपी निर्माण निगम, परियोजना प्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में जो सिविल कार्य अवशेष रह गये हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तय समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाय ताकि मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। डीएम ने पार्किंग स्थल, मेडिकल कालेज को जाने वाले मार्गों, आईसीयू, आपरेशन थियेटर, पीकू-नीकू वार्ड सहित अन्य जो भी कार्य किये जाने हैं। उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हें चिकित्सा विभाग को हस्तगत करा दिया जाय। डीएम ने कहा कि जिन कार्यों के लिए धनराशि की आवश्यकता है उसका आगणन बनाकर शासन को प्रेषित किया जाय।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद