बागेश्वर: पर्यटन विभाग की अव्यवस्था पर डीएम सख्त, दिए सुधार के निर्देश

खबर शेयर करें


बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पर्यटन कार्यालय की अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। डीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग आम जनता से सीधे जुड़ा है, इसलिए यहाँ व्यवस्थाएँ दुरुस्त होनी चाहिए।

निरीक्षण में डीएम ने बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली, साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। कई स्थानों पर अग्निशमन यंत्रों की अवधि समाप्त पाए जाने पर उन्होंने तत्काल इन्हें बदलने के निर्देश दिए। डीएम ने सख्त हिदायत दी कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज हो, और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां स्कूल पहुंच गए छात्र, तब पता चला आज तो छुट्टी है

विकास भवन परिसर में आधार केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ डीएम ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और केंद्र संचालक को असुविधाओं से बचने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद