अल्मोड़ा…. डीएम ने ली शिक्षा विभाग की बैठक, आरटीई के लिए समिति गठित, 6455.19 लाख के बजट पर भी चर्चा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने समग्र शिक्षा अभियान तथा पीएम पोषण योजना (एमडीएम) 2023 -24 संबंधी बैठक आज कलक्ट्रेट में ली। इस दौरान डीएम ने शिक्षा विभाग के बजट के साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत हुए प्रवेश की भी जानकारी ली। डीएम ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छात्र संख्या और प्राइवेट स्कूलों में मानकानुसार एडमिशन आदि के बारे भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छात्र छात्राओं के बारे में आंकलन तैयार किया जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इसके लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए। प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कोटा पूरा करने में आ रही समस्या का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आवंटित बजट से जो भी कार्य किए जा रहे हैं अथवा किए जाने हैं, उनकी प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: यहां आवारा सांड ने नलकूप विभाग के कर्मचारी को मार डाला

उन्होंने सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं जैसे छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय की उपलब्धता, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में एसएमसी के माध्यम से कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में आ रही कमी को देखते हुए गठित समिति के माध्यम से इसका भी आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा, माँ बेटे की मौत

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जनपद में शिक्षा के ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल तथा उनमें पंजीकृत छात्र संख्या आदि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित वार्षिक बजट के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने डीएम को बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023 -24 के लिए 6455.19 लाख रुपए का बजट विभिन्न कार्यों के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमे से से अभी तक 841.40 लाख रुपए जनपद स्तर पर प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 841.40 लाख रुपए के सापेक्ष 504.44 लाख रुपए विभिन्न गतिविधियों में खर्च कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वार्षिक बजट को अनुमोदित कर कहा कि बजट का व्यय निर्धारित कार्यों में ही किया जाए

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद