पिथौरागढ़:गणाई गंगोली में तालाबंदी के एक घंटे में डॉक्टर की तैनाती

पिथौरागढ़: गणाई गंगोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी चिकित्सक की नियुक्ति न होने से नाराज ग्रामीणों ने अस्पताल में तालाबंदी कर दी।
नौलिंग महोत्सव के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मेहता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंदन बाणी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में धरना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि छह माह से अस्पताल में चिकित्सक नहीं है और स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा।
विरोध की सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने एक घंटे के भीतर डॉ. सीमा आर्या को गणाई पीएचसी में तैनात कर दिया। धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधान कमल उपाध्याय, प्रकाश पाण्डेय, कपूर लाल, जसवीर डोबाल, पारस बोरा, गिरीश बोरा, संदीप बोरा, मोहन जोशी, ललित उपाध्याय, सुंदर बोरा, भगवत शरण वर्मा, गोविंद पंत, मनोज कोहली, कुंदन मेहता, रमेश नियोलिया सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद