डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की ऐसे बचाई जान, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

धौलछीना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना के स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्थानीय लोग डॉक्टरों के इस काम की बेहद तारीफ कर रहे हैं।
बकरेटी(कनारीछीना) गांव की सरिता देवी को शुक्रवार सुबह से प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना लाये। तेज बुखार होने पर महिला की कोरोना जांच की गईं। इसमें महिला कोरोना पॉजिटीव निकली। महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने पर डॉ संजीव शुक्ला, स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहन कर प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके बाद संजीव शुक्ला स्टाफ नर्स राधा मेहरा, नेहा रावत तथा एएनएम कमला सुपियाल ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल बच्चे और माँ को 48 घंटे तक वार्ड में रखा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद