हल्द्वानी: डॉ. रेहा रखोलिया की शानदार मुहिम..’ बेटी है तो कल है’ बेटी के पैदा होने पर नहीं लेंगी कोई शुल्क….अल्मोड़ा के इस स्कूल से की है पढ़ाई, पढ़े खबर
हल्द्वानी। अपने बेहतरीन काम और व्यवहार के लिए कुछ समय में ही अपनी अलग पहचान बना चुकी डॉ. रेहा रखोलिया ने शानदार मुहिम शुरू की है। उनकी सब तारीफ कर रहे हैं। डॉ. रेहा अल्मोड़ा बेस अस्पताल में काम कर चुकी हैं। यहां पर भी उन्होंने अपने काम के दम पर कुछ समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली । आजकल वह हल्द्वानी के स्टार हॉस्पिटल maternity& laparoscopy center में हैं। एमबीबीएस, एमएस, obs, Gynaecologist, laparoscopic surgeon डॉ. रेहा ने यहां पर ‘बेटी है तो कल है’ और बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर हॉस्पिटल में बेटी के जन्म होने पर(चाहे आपेरशन से हो या नार्मल) निशुल्क होगा। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनकी इस मुहिम की सब तारीफ कर रहे हैं। डॉ. रेहा वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. टीडी रखोलिया की बेटी हैं। डॉ. रेहा के भाई डॉ. रोहित रौतेला भी डॉक्टर हैं। डॉ. रेहा ने इंटर तक की पढ़ाई कुर्मांचल स्कूल अल्मोड़ा से की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद