ड्रग्स फ्री देवभूमि- एसटीएफ ने दबोचा नशा तस्कर, लाखों की स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत एसटीएफ नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस बीच एसटीएफ की एएनटीएफ टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने यूपी से कार में लाई जा रही स्मैक के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक तस्कर के स्मैक खरीदकर हरिद्वार जिले में आने की सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को मंगलौर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए वहां कार से गिरफ्तार किया। आरोपी से तलाशी में 257 ग्राम स्मैक मिली।

इस आधार पर उसके खिलाफ मंगलौर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। पूछताछ में आरोपी से पता लगा कि रामपुर के एक डीलर से उसने यह स्मैक खरीदी थी। उसकी तलाश भी एएनटीएफ टीम ने शुरू कर दी है। आरोपी को साल 2022 में भी एसटीएफ ने 95 ग्राम स्मैक के साथ श्यामपुर थाना क्षेत्र से दबोचा था। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद