अल्मोड़ा… सरकारी स्कूल मध्याह्न भोजन में भेदभाव की वजह से चर्चा में, ये लगा आरोप
अल्मोड़ा जिले का एक सरकारी स्कूल मध्याह्न भोजन को लेकर फिर चर्चा में है। आरोप है कि स्कूल में मध्याह्न भोजन में भेदभाव किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों में इस मामले को लेकर काफी गुस्सा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मामला धौलादेवी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल थली का है। यहां पर क्षेत्र के रहने वाले हरीश राम के भतीजे स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 10 या 15 दिन पहले उनके भतीजे की तबियत खराब थी। इस पर वह दिन में स्कूल गए। यहां पर उन्होंने देखा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान दलित वर्ग और सवर्ण वर्ग के छात्रों को अलग-अलग बैठाकर खाना खिलाया जा रहा है। इस पर उन्होंने इसका विरोध किया और वीडियों भी रिकॉर्ड की। कहा कि उसके बाद उनको धमकाया गया। दन्या थाने में भी बुलाया गया। लेकिन उनसे यहां पर अभद्रता की गई। मामले को लेकर आज क्षेत्र के गांव के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। मामले की जांच किये जाने की मांग की।व इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद