हल्द्वानी के इस इलाके में बिजली नहीं होने से कुंवारे हैं युवा, नहीं हो पा रही शादी

हल्द्वानी। आजादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र के गंगानगर गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। इस वजह से गांव के लड़कों की शादी तक नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने का पता चलते ही लड़की वाले शादी से इनकार कर देते हैं। वर्तमान में भी गांव में 22 से अधिक युवा कुंवारे हैं। कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने शादी करने के बाद परिवार को हल्द्वानी या अन्य शहरों में रखा हुआ है। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार….
गंगानगर के लोगों का कहना है कि उन्हें वन विभाग ने वर्ष 1976 में 30 साल के लिए भूमि पट्टे पर दी थी। पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद उनका रिन्युअल होना था, लेकिन
अभी तक वह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। ग्रामीण अनिल गिरि गोस्वामी का कहना है कि बिजली और जंगली जानवरों की समस्या को देखते हुए लड़की वाले शादी से मना कर देते हैं। उनका इनकार करना भी जायज है। कोई अपनी बेटी की शादी ऐसे गांव में क्यों करेगा, जहां सुविधाएं ही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बिजली नहीं पहुंचने का मुख्य कारण भूमि के पट्टों का रिन्युअल नहीं होना है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत उनके यहां पेयजल लाइन तो पहुंच गई, लेकिन बिजली कब पहुंचेगी इसका कोई पता नहीं है। ग्रामीण सोलर प्लांट लगाकर उजाला करने को मजबूर हैं।
कई लोग ऐसे हैं जिनके पास सोलर प्लांट नहीं है। उन्हें गर्मियों के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें पंखे, फ्रिज आदि की सुविधा भी नहीं मिल पाती है। कई लोग तो दूसरे घरों में बोतलें फ्रिज में रखकर पानी ठंडा करते हैं। वर्तमान में पट्टे रिन्युअल करने का मामला ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में लगाया है। ग्रामीणों को वहां से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि आयुक्त दीपक रावत का कहना है कि वह क्षेत्र में बिजली पहुचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद