बारिश के चलते शेर नाला उफान पर, पानी के बहाव में आने से ऑटो सवार लापता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच चोरगलिया-गौलापार का शेर नाला उफान पर आ गया। जिसमें मंगलवार प्रातः एक ऑटो सवार बह गया। एसडीआरएफ और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तीन बजे दानी बंगर गौलापार निवासी व्यक्ति टेंपो से जा रहा था। इस बीच अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। इससे ऑटो सवार वहां फंस गया। किसी तरह वह नाले को पार कर बाहर ‌तो निकल आया। लेकिन उसका मोबाइल पानी के बहाव में फंसे ऑटो में छूट गया।

मोबाइल वापस लेने के लिए वह पुनः ऑटो की तरफ बढ़ा तो अचानक बहने लगा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद चोरगलिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ लापता की तलाश में जुट गई है। बहरहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद