गंगोत्री धाम में नई व्यवस्था से आक्रोशित व्यापारियों का हंगामा, दुकानें बंद

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच व्यवस्था बनाने के लिए सरकार और प्रशासन नित नई व्यवस्था लागू कर रहा है। इस बीच गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में वनवे-गेटवे सिस्टम लागू किया गया है। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और दुकानें बंद कर दी।

गंगोत्री धाम में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने वनवे-गेटवे सिस्टम लागू किया है। इससेगंगनानी के व्यापारी विरोध में उतर आए और उन्होंने शुक्रवार को गेटवे सिस्टम के खिलाफ अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: शौच करने को लेकर हुआ विवाद, हो गया मुकदमा दर्ज

व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाला यात्री गंगनानी के गर्मकुण्ड में स्नान कर अपनी यात्रा पर आगे बढ़ता है, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेटवे सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा क्वारब सड़क मार्ग को लेकर ये है बड़ा अपडेट

इस वजह से गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने बैंक और अन्य जगहों से लोन-उधार लेकर दुकानें खोली हैं। ऐसे में अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकता तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद