भूकंप से दो लोगों की मौत, छह घायल

खबर शेयर करें

पाकिस्तान। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से पाकिस्तान में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोगों के घायल होने की खबर है। यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई।

पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावार, कोहाट, लक्की मरवात सहित देश के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. देश के कई हिस्सों में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादर पटेल ने अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, राजधानी दिल्ली सहित भारत और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक घर की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए. पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि लोग दहशत में सड़कों पर निकल आए। पेशावर, स्वाबी, लोधरान, डीजी खान, बहावलपुर, कोहाट, टोबा टेक सिंह, नौशेरा और खानेवाल में आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद