कुमाऊं: निजी स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात…. कहा सरकार ने उठाया ये कदम…. शिक्षकों और अभिभावकों को मिलेगी ये फायदा….
Haldwani न्यूज़। राज्य सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर एक बार फिर अंकुश लगाने जा रही है। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। haldwani में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अब निजी विद्यालयों में स्कूल फीस के मामले हो या अभिभावकों के शोषण के मामले या फिर निजी विद्यालयों में काम करने वाले अध्यापकों के वेतन के मसले हो, इन सभी में सख्त कदम उठाते हुए न्याय मिल सके, इसके लिए सरकार ने विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय नियामक प्राधिकरण शिक्षा के स्तर में सुधार लाने सहित अभिभावकों व शिक्षकों की शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकेगा। प्राधिकरण फीस एक्ट से 4 गुना ज्यादा ताकत पर होगा। उन्होंने कहा की नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद