कर्मचारियों ने कोरोना शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की अपील पर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कर्मचारियों ने अपने घरों पर रहते हुए एक दीपक प्रज्ज्वलित कर कोरोना शहीदों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की ।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि यह अवसर एक दूसरे का सहारा बनने का है जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना से देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया हम सभी उन पुण्यात्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं। आशा करते हैं कि सरकार सभी कोरोना शहीदों के बलिदान का संज्ञान लेते हुए शहीदों के परिवारों के हितों का ध्यान रखें।
मण्डलीय संयोजक योगेश घिल्डियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कोरोना शहीदों के लिए
आयोजित इस श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के जरिये उन गुमनाम शहीदों के बलिदान को याद करने की कोशिश की है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर देश की सेवा देते हुए अपना बलिदान दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

मण्डलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से आज देश की नब्ज चल रही है। अन्यथा सम्पूर्ण देश ही आईसीयू में हो सकता था। आज इस दीपक की ज्योति प्रज्ज्वलित कर हम सभी दिवंगत फ्रंटलाइन वर्कर्स की आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

मण्डलीय महिला उपाध्यक्ष रेणु डांगला ने कहा कि देश के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को आज दीपकों के माध्यम से श्रद्घांजलि अर्पित कर हम सभी कार्मिक अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

मण्डलीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो बलिदान कोरोना योद्धाओं ने देश की सेवा करते हुए दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता आज अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए हम ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

मण्डलीय संयुक्त मंत्री दया जोशी ने कहा कि इस दीपक के माध्यम से देश की कोरोना से ढाल बनकर लड़ते लड़ते शहीद हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवारों को सम्बल व शहीदों की आत्माओं को सदगति मिले।

मण्डलीय मीडिया प्रभारी त्रिभुवन बिष्ट ने कहा कि जहां सरकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स शहीदों के आंकड़े नहीं जुटा पा रही है वही समाज की जिम्मेदारी बनती है कि बलिदान को व्यर्थ न करते हुए अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए कोविड नियमो का पालन करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद