अल्मोड़ा: स्कूल के पास जंगल में विस्फोटक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ये है बड़ा मामला

खबर शेयर करें

Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास खेल रहे बच्चों को जंगल में कुछ संदिग्ध सामग्री दिखाई दी। बच्चों ने तुरंत स्कूल के प्रधानाचार्य को सूचना दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट पुलिस को इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुंची सल्ट पुलिस ने इलाके को सुरक्षित कर घेराबंदी की और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान जंगल से कुल 161 जैलेटिन की रॉडें बरामद हुईं। ये रॉडें विस्फोटक श्रेणी की होती हैं और सामान्यतः सड़क निर्माण या खनन कार्यों में बड़े पत्थर तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। शुक्रवार सुबह बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने सैंपल इकट्ठा किए और पूरे इलाके की गहन जांच की। अभी तक किसी तरह का विस्फोटक सक्रिय नहीं पाया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नगर निगम की बैठक में लिए कई बड़े फैसले

ये रॉडें किसने, कब और किस उद्देश्य से यहां रखीं, इसकी गहन जांच की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनसे मीडिया और जनता को समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद