अल्मोड़ा….. जगदीश हत्याकांड पर सरकार की चुप्पी पर आक्रोश जताया

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। जिले के भिकियासैंण में दलित नेता जगदीश हत्याकांड को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है। आज यहां उत्तराखंड शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार और अल्मोड़ा सांसद और मंत्री का पुतला फूंका।

अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक स्थित पार्क में इकठ्ठा होकर शिल्पकार वेलफेयर सोसायटी के लोगों ने इस मामले पर सरकार की अब तक चुप्पी पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक दलित समाज के व्यक्ति की हत्या हो जाती है, लेकिन सरकार और उसके तमाम विधायक , सांसद इस हत्या के विरोध में एक संवेदना के शब्द भी नही निकाल पाए। प्रदेश के मुखिया ने इस घटना की निंदा करने की तक जहमत नही उठायी। यही नहीं जिस आरक्षित सीट से वर्तमान लोकसभा सांसद हैं। उनके ही संसदीय क्षेत्र में यह घटना हुई है, लेकिन उन्होंने तक इस घटना में कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। जो कि बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। इससे यह साबित होता है कि सरकार जरा सी भी संवेदनशील नही है। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने नारेबाजी सरकार और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतु आर्या समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा संसदीय सीट में पहले 2 घंटे में ये रहा मतदान प्रतिशत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद