आग से फैक्ट्री हुई स्वाहा……करोड़ों के नुकसान का अनुमान

खबर शेयर करें

हरिद्वार। जिले के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देर रात लगी इस आग से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। दस घंटे से अधिक समय के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 13 टीमें लगी हैं। इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्टरी में आग लग गई। इससे कर्मचारियों में जहां भगदड़ मच गई। वहीं आस-पास अफरा-तफरी फैल गई। फैक्टरी प्रबंधन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही देहरादून, भगवानपुर, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की सहित 13 जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। वहीं, आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर से भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीमें लगातार आग को बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है की फैक्टरी में मटेरियल पैकिंग समेत अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। उधर, सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रथमदृष्टया आग का कारण का शार्ट सर्किट लग रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद