बिग ब्रेकिंग…..द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक की फर्जी मेल आईडी बनाई, मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच
द्वाराहाट। यहां बिपिन त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के निदेशक की फर्जी मेल ई—मेल आईडी बनाने के शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।वर्तमान कॉलेज के निदेशक का चार्ज डीएम नितिन सिंह भदौरिया भदौरिया के पास है। बताया जाता है ई-मेल आईडी से इंजीनियरिंग कालेज के कुछ शिक्षकों के पास ई-मेल भेजी गई। शक होने पर पड़ताल की गई तो मेल आईडी फर्जी पाई गई। मामले में शिक्षक वरूण काकर ने पुलिस को तहरीर दी। रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने बताया कि 16 जून को [email protected] आईडी से संस्थान के 6 शिक्षकों की ई-मेल आईडी में मेल भेजी गई है। द्वाराहाट के एसओ अजय साह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद