भारी बारिश के बीच इन दो जिलों में स्कूल बंद होने का फर्जी आदेश वायरल, हरकत में आया जिला प्रशासन

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। इस बीच दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश वायरल होना भी प्रकाश में आया है। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है। इस बीच 11 जुलाई को देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में 12 जुलाई को स्कूल बंद होने का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया। जबकि जिला प्रशासन की ओर से 12 जुलाई 2023 के कोई छुट्टी का आदेश नहीं दिया गया है। इसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम पूर्वानुमान- उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने कहा कि फर्जी आदेश प्रसारित करने वाले ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस फर्जी आदेश वायरल करने वालों को चि‌न्हित करने में जुट गई है। पुलिस ने जनता से भी इस तरह के फर्जी आदेशों को सोशल मीडिया में वायरल न करने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद